बस्ती कोरोना पॉजिटिव युवक के जनाजे में गए परिवार को पकड़ पुलिस ने क्वारन्टीन के लिए भेजा

बस्ती कोरोना पॉजिटिव युवक के जनाजे में गए परिवार को पकड़ पुलिस ने क्वारन्टीन के लिए भेजा









बस्ती कोरोना पॉजिटिव युवक के जनाजे में बिस्कोहर कस्बे से भी एक परिवार के तीन लोग शामिल होने गए थे।गुरुवार रात इसकी भनक लगी तो प्रशासन के हाथ-पांव फूल गए। देर रात त्रिलोकपुर पुलिस के साथ पहुंचे एसडीएम विकास कश्यप  ने परिवार के सभी 15 सदस्यों को पकड़कर क्वारन्टीन के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।


कोरोना वायरस से बस्‍ती जिले के हसनैन की हुई मौत के बाद उसके जनाजे में जिन 20 लोगों के शामिल होने की बस्ती जिला प्रशासन की ओर से आंशका जताई जा रही थी, उसमें बिस्कोहर कस्बे के भी  एक ही परिवार के तीन लोग शामिल होने गए थे। जो मृतक हसनैन का रिश्ते में बहन, बहनोई व भांजा बताए जा रहे हैं। ये लोग लॉकडाउन के बीच सारे बंधन को तोड़कर कोरोना से बेखौफ हो रिश्तों की गांठ मजबूत करने गए थे। 


हालांकि वहां से बिस्कोहर बहनोई व भांजा ही वापस आए हैं। बहन अभी वहीं है। हसनैन के जनाजे के सुपुर्दे खाक के दो दिन बाद मुकामी प्रशासन को इसकी खबर लगी तो हड़कंप मच गया। गुरुवार देर रात त्रिलोकपुर पुलिस के साथ पहुंचे एसडीएम ने परिवार के सभी 15 सदस्यों को पकड़कर क्वारन्टीन के लिए जिला अस्पताल भेज दिया हैं। इंस्पेक्टर रणधीर मिश्र ने बताया कि अस्पताल प्रशासन अब अपने हिसाब से उन सभी का सैम्पल लेकर जांच के लिए भेजेगा।