लॉकडाउन: मस्जिदों में अजान, लोगों ने घरों में पढ़ी नमाज़
कोरोना से बचाव के लिए देश भर में लागू लॉकडाउन के बीच शुक्रवार को गोरखपुर की मस्जिदों में अजान हुई। लोगों ने घरों पर ही रहकर नमाज पढ़ी।
जुमा पर घरों पर नमाज पढ़ने के लिए उलेमाओं ने लोगों से अपील की थी। उलेमा ने कहा था कि मस्जिदों में अज़ान होगी, खुतबा होगा और मस्जिद के दो चार लोगों के साथ जुमे की नमाज़ अदा की जाएगी और सभी लोग अपने अपने घर पर ही नमाज़ अदा करें। जामा मस्जिद उर्दू बाजार के इमाम मौलाना अब्दुल जलील ने कहा कि अभी देश के हालात में कोई बदलाव नही है, इसलिए पहले की तरह घर पर नमाज़ अदा करें।
मौलाना उबैदुर्रहमान नदवी ने कहा कि मस्जिदों का रुख न करें। आप सभी लोग नमाज़ घर पर पढ़ें। जल्द ही हालात सुधर जाएंगे। मालूम हो कि बीते जुमा को भी मस्जिदों का रुख लोगो ने नहीं किया था। इस शुक्रवार को भी इन अपीलों का असर नजर आया।